भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़दम क़दम न मुझे पूछ एक ताज़ा सवाल / प्रेम कुमार नज़र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 7 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम कुमार नज़र }} {{KKCatGhazal}} <poem> क़दम क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़दम क़दम न मुझे पूछ एक ताज़ा सवाल
उदास रात के सीने पे और बोझ न डाल

उसी के ज़िक्र से हम शहर में हुए बदनाम
वो एक शख़्स कि जिस से हमारी बोल न चाल

बिछड़ गया न वो आख़िर अधूरी बात लिए
मैं उस से कहता रहा रोज़ रोज़ बात न टाल

सितमगरी की नई रस्म ढूँढ ली उस ने
हमारे सामने देता है दूसरों की मिसाल

मिरे ख़याल में चाबुक पसंद था वो जिस्म
ये कैसी भूल हुई खींच ली न उस की खाल

कभी जो बैठ गए जा के दो घड़ी उस पास
‘नज़र’ जी धुल गया बरसों का जी से हुज़्न ओ मलाल