भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम कोई ठीक अब होता नहीं हमसे / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 22 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काम कोई ठीक अब होता नहीं हमसे
जो कभी होता था, होता था तेरे दम से।

जब न खड़के रब की मर्ज़ी के बिना पत्ता
आप किस्मत से कभी डरिये, न आलम से।

दिल के ज़ख्मों पर लगाने के लिए मरहम
कैसे बाहर आ गई तस्वीर अल्बम से।

हल तबस्सुम ने किया है मसअला ऐसा
था न मुमकिन तोप से, तलवार से, बम से।

अय खुशी नाराज़गी तुझको मुबारक हो
हो गई पुख्ता महब्बत अब मेरी ग़म से।

पल में गुलशन से उड़ा जज़्बा मुरव्वत का
जाने क्या 'विश्वास' बोली धूप शबनम से।