भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या छिपी है अब हमारे दिल की हालत आपसे! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:58, 10 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या छिपी है अब हमारे दिल की हालत आपसे!
कुछ तो ऐसा हो कि हो मिलने की सूरत आपसे

ख़ाक के पुतलों में क्या है और इस दिल के सिवा!
दिल की रंगत ग़म से है, ग़म की है रंगत आपसे

दो घड़ी हँस बोल लेना भी ग़नीमत जानिए
ज़िन्दगी देती है कब मिलने की मुहलत आपसे!

वह ग़ज़ल के नुक़्ते-नुक़्ते से है दुनिया पर खुली
लाख हम इस दिल की बेताबी कहें मत आपसे

कब भला इस बाग़ की हद से निकल पाए गुलाब!
आप तक आये हैं चलकर, होके रुख़सत आपसे