भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़िज़ाँ / मुनीर नियाज़ी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीर नियाज़ी }} <poem>हवा की आवाज़ ख़ुश्क पत्तों ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा की आवाज़
ख़ुश्क पत्तों की सर्सराहट से भर गई
रोश-रोश पर फ़तादा फूलों ने
लाखों नौहे जगा दिये हैं

सिलेटी शुआयें
बुलन्द पेड़ों पर ग़ुल मचाते
सियाह कौओं की क़ाफ़िलों से अटी हुई हैं
हर एक जानिब ख़िज़ाँ के क़ासिद लपक रहे हैं
हर एक जानिब ख़िज़ाँ की आवाज़ गूँजती है

हर एक बस्ती कशाकश-ए-मर्ग-ओ-ज़िन्दगी से निढाल होकर
मुसाफ़िरों को पुकारती है कि-आओ
मुझ को ख़िज़ाँ के बेमहर
तल्ख़ एहसास से बचाओ