भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुड्डा-गुड़िया / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 5 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह है गुड़िया, वह है गुड्डा
वह है बुढ़िया, वह है बुड्ढा!
सोच रही हूँ इक दिन गुड़िया,
हो जाएगी बिल्कुल बुढ़िया।
हो जाएगा इक दिन बुड्ढा,
मेरा इतना प्यारा गुड्डा!

हिला करेगा सिर बुढ़िया का,
मेरी इस प्यारी गुड़िया का!
लाठी टेक चलेगा गुड्डा,
लोग कहेंगे इसको बुड्ढा!

मैं किससे, किससे, झगडूँगी,
किसका-किसका मुँह पकडूँगी।
यही सोचकर मैं चकराई,
इन्हें बनाकर मैं पछताई!

मेरी प्यारी-सी यह गुड़िया
गुड़िया बुढ़िया, गुड्डा बुड्ढा!