भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुफ़्तगू ये हवा कर रही है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुफ़्तगू ये हवा कर रही है
रहबरी दास्ताँ बन गयी है

तुम मुझे इस तरह से न देखो
हैं थके नींद सी आ रही है

बन्द कमरों में सरगोशियां हैं
कान में जाने क्या कह गयी है

वादियाँ सुगबुगाने लगी हैं
ख़ामुशी को नज़र लग गयी है

दिल को आराम कैसे मिले जब
हो दुआ बेअसर हर गयी है

इतने बेचैन हैं जिंदगी में
कुछ खलिश सी कहीं रह गयी है

इस क़दर बढ़ गयी है हताशा
अब तो उम्मीद हर बह गयी है