भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर में घुस कर डपट गयी थी / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर में घुस कर डपट गयी थी
मौत शान से निपट गयी थी

बेचारी लुट गयी वहाँ भी
जहाँ लिखाने रपट गयी थी

मुझको मैली कर दो कहने
गंगा किसके निकट गयी थी

कुंभ नहाकर पुण्य कमाने
बड़ी भीड़ बेटिकट गयी थी

होनी ही थी भंग तपस्या
नागिन मुनि से लिपट गयी थी

सारे दिन की मेहनत शब में
फिर चूल्हे में सिमट गयी थी