भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चंदा-सूरज-जुगनू-तारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों / ब्रह्मदेव शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 31 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रह्मदेव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चंदा-सूरज-जुगनू-तारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों।
खत्म करें सारे अँधियारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

हमको साथ देखकर काली रात अमावस घबरा जाये।
कदम कदम फैलें उजियारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

मीठे जल की नदी सरीखी प्यास बुझाने की हो हसरत।
मन हों घने मृदुल जल धारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

फेंक रहे जो बीच दिलों के जादू-टोने-काले मंतर।
खत्म असर हों उनके सारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

ईंटों की पत्थर की बातें करना छोड़ें शीशमहल तो।
फूल उगायें न्यारे-न्यारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

अच्छी बातों के सायों में अपना जीवन रोज बितायें।
धवल चाँदनी रूप निखारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥

राहू और केतु के मिथ्या दंभ भरे बंधन हम तोड़ें।
मंगल-शुक्र-गुरु हों प्यारे मैं हूँ, तुम हो साथ सभी हों॥