भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब आप सो रहे हों / सोलोमन ओचवो-ओबुरु / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:52, 28 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोलोमन ओचवो-ओबुरु |अनुवादक=राजेश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब आप सो रहे हों
एक आँख ज़रूर जगी होनी चाहिए
क्योंकि जब ख़तरा आ ही जाए सिर पर
वह एक गवाह तो हो ही सकती है

जब आप सो रहे हों
एक हाथ को तो मुस्तैद होना ही चाहिए
क्योंकि यदि आ ही जाए कोई लुटेरा
वह शरीर का बचाव तो कर सकता है

जब आप सो रहे हों
एक कान को सतर्क रहना ही चाहिए
क्योंकि यदि कोई फुसफुसाए
वह राज़ की बात सुन तो सकता ही है

आप यदि मर भी जाते हैं, तब भी मरें नहीं
मौत को इतनी भी छूट न दें कि वह आपको मार दे

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र

लीजिए, अब मूल अँग्रेज़ी में यह कविता पढ़िए
       Solomon Ochwo-Oburu
       Cock in Maternity Ward