भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाओ! कट्टी, सच्ची-मुच्ची / अनुराधा पाण्डेय

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 1 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाओ! कट्टी, सच्ची-मुच्ची,
तुमसे प्यार नहीं करती हूँ।

बहुत सताते आँख दिखाते,
मुझको सपनों में भरमाते।
रहते हो तुम दूर विजन में,
मुझ पर बस अधिकार जमाते।
मैं ही फिर क्यों आऊँ वन में
सीमा पार नहीं करती हूँ।

जाओ! कट्टी, सच्ची-मुच्ची,
तुमसे प्यार नहीं करती हूँ।

तुम अंबुधि तो मैं भी सरिता,
मेरी भी है मर्यादाएँ।
मेरे ही मृदु जल से निर्मित
रत्नाकर की भी समिधाएँ।
बाध्य नहीं हूँ तुम तक आऊँ,
मैं स्वीकार नहीं करती हूँ।

जाओ! कट्टी, सच्ची-मुच्ची,
तुमसे प्यार नहीं करती हूँ।

प्रणय भला होता क्या विपणन,
मैं बोलूं तब ही तुम बोलो।
आवश्यक क्या मृदुल भाव को,
मापो या पलड़े में तोलो।
 "मैं" , "तुम" दो की तुलना का मैं
छल व्यापार नहीं करती हूँ।

जाओ! कट्टी, सच्ची-मुच्ची,
तुमसे प्यार नहीं करती हूँ।