भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाति / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:07, 10 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहला भाजपाई है
तो दूसरा बसपाई

तीसरा कांग्रेसी है
तो चौथा मार्क्‍सवादी

पांचवां सपाई है
तो छठा लोजपाई

सातवां तेदेपाई है
तो आठवां शिवसेनाई

पहला प्रचारक है
तो दूसरा विचारक

तीसरा राजनेता है
तो चौथा अभिनेता

पांचवां समाजशास्‍त्री है
तो छठा अर्थशास्‍त्री

सातवां कविगुरु है
तो आठवां लवगुरु

एक राजस्‍थान का रहने वाला है
तो दूसरा पंजाब का

तीसरा कर्नाटक का रहने वाला है
तो चौथा बंगाल का

पांचवां यूपी का रहने वाला है
तो छठा बिहार का

सातवां दक्षिण का रहने वाला है
तो आठवां मध्‍य का

पहला सांवला है
तो दूसरा भूरा

तीसरा तांबई है
तो चौथा लाल

पांचवां कत्‍थई है
तो छठा गेहुंअन

सातवां नीला है
तो आठवां पीला

फिर भी इनमें कितना प्रेम है

इस प्रेम का कारण
कहीं इनकी जाति का मेल तो नहीं है?

भारत का यह कैसा खेल है!