भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूट कर आईना लगे है मुझे / ज़िया फ़तेहाबादी

Kavita Kosh से
Ravinder Kumar Soni (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 10 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूट कर आईना लगे है मुझे |
वो जो बन्दा ख़ुदा लगे है मुझे |

मैं भले को बुरा कहूँ क्यूँ कर
है बुरा जो भला लगे है मुझे |

ठीक ही तो पता बताया था
फिर भी कुछ ढूंढ़ता लगे है मुझे |

किसी आँगन में बजती शहनाई
क्या बताऊँ कि क्या लगे है मुझे |

रात भर नाचता नचाता रहा
वो मेरा साँवला लगे है मुझे |

माँग कर दिल हुआ शिकार ए ख़िरद
ये तो मेरी ख़ता लगे है मुझे |

ये जो बैठा है हुजरा ए दिल में
मैं नहीं दूसरा लगे है मुझे |

कमसुख़न कमनिगाह कमआमेज़
कोई शायर " ज़िया " लगे है मुझे |