भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे सितम पे चाहे मुझे कुछ गिला नहीं / रविकांत अनमोल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:00, 10 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे सितम पे चाहे मुझे कुछ गिला नहीं
फिर भी मैं आदमी हूँ कोई देवता नहीं

तेरे लिए कुछ और है मेरे लिए कुछ और
दुनिया का तौर सब के लिए एक सा नहीं

रुकना नहीं है दोस्त अभी और है सफ़र
ये मंज़िलें तो इब्तिदा हैं इंतिहा नहीं

रस्तों से मुझको प्यार है मंज़िल से क्या मुझे
क़िस्मत में मेरी धूप है बादे सबा नहीं

कुछ जीतने की आस भी रखना फ़ज़ूल है
कुछ हारने का दिल में अगर हौसला नहीं

जिसने लिखा है मेरा मुक़द्दर बताए वो
क्या कुछ मिरे नसीब में लिख्खा है क्या नहीं