भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीन ओ दिल पहली ही मंज़िल में / ज़ैदी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 11 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अली जव्वाद 'ज़ैदी' }} {{KKCatGhazal}} <poem> दीन ओ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीन ओ दिल पहली ही मंज़िल में यहाँ काम आए
और हम राह-ए-वफ़ा में कोई दो गाम आए

तुम कहो अहल-ए-ख़िरद इश्क़ में क्या क्या बीती
हम तो इस राह में ना-वाक़िफ़-ए-अंजाम आए

लज़्ज़त-ए-दर्द मिली इशरत-ए-एहसास मिली
कौन कहता है हम उस बज़्म से ना-काम आए

वो भी क्या दिन थे के इक क़तरा-ए-मय भी न मिला
आज आए तो कई बार कई जाम आए

इक हसीं याद से वाबस्ता हैं लाखों यादें
अश्क उमड़ आते हैं जब लब पे तेरा नाम आए

सी लिए होंट मगर दिल में ख़लिश रहती है
इस ख़ामोशी का कहीं उन पे न इलज़ाम आए

चंद दीवानों से रौशन थी गली उल्फ़त की
वरना फ़ानूस तो लाखों ही सर-ए-बाम आए

ये भी बदले हुए हालात का परतव है के वो
ख़ल्वत-ए-ख़ास से ता जलवा-गह-ए-आम आए

हो के मायूस मैं पैमाना भी जब तोड़ चुका
चश्म-ए-साक़ी से पिया पय कई पैग़ाम आए

शहर में पहले से बद-नाम थे यूँ भी 'ज़ैदी'
हो के मय-ख़ाने से कुछ और भी बद-नाम आए