भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीप जलता ही रहेगा रात भर / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 2 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दीप जलता ही रहेगा रात भर
प्यार छलता ही रहेगा रात भर

कोई मन में बीन यादों की लिये
सुर बदलता ही रहेगा रात भर

आयेंगी आँखों में क्या-क्या सूरतें
दिल मचलता ही रहेगा रात भर

एक ही पल तो हमारे प्यार का
वह भी टलता ही रहेगा रहेगा रात भर

चाँदनी चुपके बिदा हो जायेगी
चाँद ढलता ही रहेगा रात भर

कोयलें गायेंगी डालों पर, गुलाब
हाथ मलता ही रहेगा रात भर