भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो छोटी कवितायें / जोशना बनर्जी आडवानी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोशना बनर्जी आडवानी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्पौन्डीलाईटीस का
दर्द उठा कल रात
दराज़ मे गोलियों के
झंकाड़ को फेंटती
रही आनन फानन मे
दवाई नहीं मिली तो
दराज़ की तरफ पीठ
करके वापस लौट आई
लौटने वाले सभी लोग
पीड़ित नहीं होते हैं

एक बड़े से दुकान
मे काँजीवरम साड़ियों
का हुजूम देखा तो
सैकड़ो कुकून शरीर
पर रेंगने लगे यहाँ वहाँ
पिता की याद आई
बचपन की अश्रफियाँ
कानो मे खनकने लगी
फिर याद आया कि
रेशम खुरदुरी देहों पर
 फट जाया करता है