भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहरे बिस्तर में मसखरे सा / ग्युण्टर ग्रास / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:47, 24 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ग्युण्टर ग्रास |अनुवादक=उज्ज्वल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अकेला अजीब सा पेश आता है,
अकेले नहीं रहना चाहता ।

अकेला छलाँग लगाता है,
छलाँग के लिए तालियाँ चाहता है ।

अकेले को ख़ुद वह पसन्द नहीं,
वह सुनता है, खुजलाने की आवाज़ ।

अकेला ख़रीदता है : घण्टे, भोंपू,
ऐसी चीज़ें, जिनसे शोर हो सके ।

अकेला घूमने जाता है, ख़ुद से मिलता है ।
दो के लिए खाने का आर्डर देता है ।

अकेला अकेले सोता है
और किसी को परेशान नहीं करता ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य