भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फफून्द लगी रोटियाँ / ज्योति खरे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 11 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति खरे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोटी की तलाश के बजाय
बमों की तलाश मैं जुटे हैं हम
डरते हैं
रोटियों को
कोई हथिया न ले

भूखे पेट रहकर
एक तहख़ाना बना रहे हैं हम
जहाँ सुरक्षित रख सकें रोटियाँ
 
डरते हैं हम
उस इनसान से
जिसके पेट मैं भूख पल रही हे
जो अचानक युद्ध करके
झपट लेगा हमारी रोटियाँ

हमारी सुरक्षित रोटियों के कारण
युद्ध होगा
मानव मरेगें
मरेंगे पशु -पक्षी
नष्ट हो जाएगी धरती की हरियाली
फिर चैन से बाँटकर खाएँगे रोटियाँ
जिनमे तब तक फफून्द लग चुकी होगी

ऐसा ही होगा जब - तब
जीवन की तलाश से
अधिक महत्वपुर्ण रहेगा
मारने के साधनों का निर्माण