भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचपन ने सब ऐसा वैसा सीख लिया है / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बचपन ने सब ऐसावैसा सीख लिया है
जो भी दुन्या ने सिखलाया सीख लिया है

अफसाना पढ़नेलिखने का वक़्त नहीं है
शे'रों में सब कुछ कह पाना सीख लिया है

आबे दर्या ज़हरीला होने पर मैंने
चुल्लू में सूरज को पीना सीख लिया है

पढ़तेपढ़ते ग़ालिब जैसे फ़न्कारों को
गीत‚ ग़ज़ल का तानाबाना सीख लिया है

जीवन के खट्टेमीठे अनुभव से मैंने
पढना इंसानों का चेहरा सीख लिया है

बेबस हो कर मेरे भीतर के शाइर ने
दीवारों से बातें करना सीख लिया है

पावन गंगा नगरी में हर की पौड़ी पर
‘हरहर गंगे' मैंने कहना सीख लिया है