भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बातें न करो हँसकर हम अर्थ लगा लेंगे / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 19 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश झा 'किंकर' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बातें न करो हँसकर हम अर्थ लगा लेंगे
आँखें न मिला हमसे आँखों में बसा लेंगे

ये झुकी-झुकी-सी आँखें हमसे जो पूछती हैं
लाचार हुये ग़र हम हर बात बता देंगे।

देखो न हमें छुपकर धड़कन न बढ़ा दिल की
ऐ हुस्न तुझे झुककर पलकों पर बिठा लेंगे।

जुल्फ़े न कभी लहरा बदली न कहीं छाए
रोके न रुके दिल तो उल्फ़त की सज़ा देंगे।

माथे की जो बिन्दी है उससे भी ज़रा कह दो
गर चैन चुराया तो हम नींद चुरा लेंगे।