भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भले मजबूरियां होंगी मगर हम साथ रहते हैं / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भले मजबूरियां होंगी मगर हम साथ रहते हैं
कई चेहरे हमारे किंतु दरपन एक रखते हैं

हमारे नाम जो भी हों मगर क्या फर्क पड़ता है
इसी गुलशन, इसी उद्यान में इक साथ खिलते हैं

बड़े कमज़र्फ़ हैं वो लोग क्या हासिल उन्हें होगा
हमारी दोस्ती औ प्यार से जो लोग जलते हैं

हमें यूं तो कहीं दुश्मन नहीं आते नज़र अपने
मगर वे कौन हैं छुपकर जो हम पर वार करते हैं

पता जिनको नहीं दो पीढ़ियों का नाम भी अपनी
हज़ारों साल के इतिहास को लेकर झगड़ते हैं

बड़ा घर है तो कमरे, खिड़कियां, आंगन कई होंगे
मगर हम एक दरवाजे से ही बाहर निकलते हैं

ख़ुदा मेरे मुझे इतना बता दे माजरा क्या है
कभी वो दर्द देते हैं, कभी हमदर्द बनते हैं