भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मछलियाँ / राग तेलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> मछलियाँ भी नदी के साथ आ मिलती हैं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मछलियाँ भी
नदी के साथ आ मिलती हैं समुद्र में

इसके साथ ही
समुद्र में घुलती है नदी की गंध
जो वे मछलियाँ
अपनी स्मृति में ज़िंदा रखती हैं

कुछ मछलियाँ
समुद्र से नदी की ओर लौटती हैं
धारा के विरूद्ध लेकिन नमक के साथ
अपने पुरखों की खोज में

मगर फँस जाती हैं
मछुआरों के जाल में

उद्गम तक पहुंचना इच्छा में बने रहना होता है

मछलियों का
नदी से समुद्र,
समुद्र से नदियों में
आना-जाना
हमारी उम्र के
अलग-अलग दौर हैं
जिसे मछलियाँ बयान करती हैं ।