भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मतलब ही जुदा हो जाएगा / विजय वाते

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:01, 19 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बात उलझेगी तो मतलब ही जुदा हो जाएगा|
साफ़ सुथरा शब्द धुलकर आईना हो जाएगा|

सच की राहों में हजारों मुश्किलें भी आएँगी,
और ख़ुद से हौद का साया भी जुदा हो जाएगा|

चाबियों वाले खिलौने, रेत के घर लोरियाँ,
सरे रिश्ते भूल कर वो कल बड़ा हो जाएगा|

दो कदम हम भी बढेंगे तुम चलो जो दो कदम,
या तो हम मिल जाएंगे या फैसला हो जाएगा|

दिल से निकले वह तो आँखे भी चमकेंगी "विजय"
तालियों का शेर वरना बेमज़ा हो जाएगा|