भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन की चादर / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:27, 26 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निचोड़ दो मुझे
गीले कपड़े की तरह

निचुड़ जाए सारी मैल
जो मन की चादर पर लगी

द्वेष, निर्मोह
झूठ, कपट
फरेब की मैल
जो मन की चादर जमी
जन्म हो गये धोते इसे
धुली बार-बार
हज़ार बार
लेकिन उतरती नहीं मैल

अच्छी तरह
धो डालो
मन मेरे की
मैली चादर
निचोड़ दो
अच्छी तरह इस को
और दे दो नील

चमक उठे एक बार फिर से
मेरे मन की सफेद चादर।