भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे हर कोई मनाए / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई गोदी में उठाए,
कोई कोठे पे घुमाए,
कोई टाफियाँ खिलाए,
कोई चिज्जियाँ दिलाए,
मैं जो रोने लग जाऊँ,
मुझे हर कोई मनाए।

कोई छाती से लगाए,
कोई पप्पी बरसाए,
कोई मााथा सहलाए,
कोई पिट्टा गुदगुदाए,
मैं जो रोने लग जाऊँ,
मुझे हर कोई मनाए।

कोई झुनझुना बजाए,
कोई गग्गा को बुलाए,
कोई बाबा को भगाए,
कोई चंदा को दिखाए,
मैं जो रोने लग जाऊँ,
मुझे हर कोई मनाए।