भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं / निदा नवाज़

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं
जीवन की इस नदिया में
पत्थर सा पड़ा हूँ
हज़ार पत्थरों के संग
हर पल हर दम
बहता हूँ
एक लम्बी यात्रा में रहता हूँ
कभी पानी की तीव्र धार
ले जाती है अपने संग
और कभी तट के साथ
पटक कर चली जाती है जलधार
अंतहीन इस पीड़ा यात्रा में
मैं अंश-अंश पिघल रहा हूँ
पानी में डूब कर
रख रहा हूँ अपना पानी
और कर रहा हूँ निर्माण
अपने ही ‘मैं’ का।