भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह / फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ / अशोक पाण्डे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 23 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ |अनुवादक=अश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे कहते हैं
जो कुछ मैं लिखता हूँ वह दिखावा या झूठ होता है
ऐसा कुछ नहीं है।

सीधे-सीधे यह है
कि मैं कल्पना के माध्यम से महस्य़्स करता हूँ
मैं दिल के साज का इस्तेमाल नहीं करता
मैं जो कुछ सपने में देखता हूँ
या जो कुछ हार जाता हूँ
जिससे मुझे धोखा मिलता है
या जो मुझ पर मर जाता है
वह एक छज्जे जैसा होता है
दूर किसी और चीज़ को देखता हुआ।

इसी बात ने मुझे आगे बढ़ाया है,
इसीलिए मैं उन चीज़ों के बीच लिखता हूँ
जो मेरे पैरों के आसपास नहीं होतीं
जो मेरे अपने गड़बड़झाले से मुक्त होती हैं
उसके वास्ते चिन्तित रहता हूँ, जो नहीं है
अहसास?
उसे पढ़ने वाले को करने दो !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अशोक पाण्डे