भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राम शर्मा के लिए / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 6 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह=दोस्तों...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(यह ग़ज़ल राम शर्मा के लिए)

चंचल नदिया मस्त हिरनिया कारी बदरिया कहता हूँ।
एक महाठगिनी माया को मैं भी क्या-क्या कहता हूँ॥

कोई मुझे पागल कहता है कोई बताता दीवाना
अब तो सयानों का दावा है मैं खुद ऐसा कहता हूँ।

मुझको भी दरवेश बताओ आकर मेरे पैर छुओ
मैं भी तो जीने-मरने को खेल-तमाशा कहता हूँ।

मुझसे कोई आस न रक्खे मुझको अपना होश कहाँ
मैं तो ख़ुद अपनी हस्ती को खेल पराया कहता हूँ।

मैं हूँ तो चालाक मगर सबको इसका एहसास नहीं
ज़िन्दा हूँ फिर भी अपने को मैं परवाना कहता हूँ।

कुछ टूटी-फूटी ग़ज़लें हैं कुछ नग़्मे कुछ अफ़साने
जिसको मैं अपने जीवन का कुल सरमाया कहता हूँ।

सोज़ की बातें सुनकर अक्सर लोग हँसा ही करते हैं
उसको जिस्म बताता हूँ मैं ख़ुद को साया कहता हूँ॥

2002-2017