भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रूह बख़्शी है काम तुझ लब का / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली मोहम्मद 'वली' }} Category:ग़ज़ल रूह बख़्शी है काम तुझ लब ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रूह बख़्शी है काम तुझ लब का

दम—ए—ईसा है नाम तुझ लब का


हुस्न के ख़िज़्र ने किया लबरेज़

आब—ए—हैवाँ सूँ जाम तुझ लब का


मन्तक़—ओ—हिकमत—ओ—मआनी पर

मुश्तमल है कलाम तुझ लब का


रग़—ए—याक़ूत के क़लम से लिखें

ख़त परस्ताँ पयाम तुझ लब का


सब्ज़ा—ओ—बर्ग—ओ—लाला रखते हैं

शौक़ दिल में दवाम तुझ लब का


ग़र्क़—ए—शक्कर हुए हैं काम—ओ—ज़बान

जब लिया हूँ मैं नाम तुझ लब का


है वली की ज़बाँ को लज़्ज़त बख़्श

ज़िक्र हर सुब्ह—ओ—शाम तुझ लब का