भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वल्दी कोरी की दफाई / असंगघोष

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गहराती खदान में
मैं उतरा जा रहा था
सिर पर प्लास्टिक का
टोपा पहने
जिसके सामने के
सिरे पर थी
एक जलती हुई टॉर्च
उसकी बैटरी को
मेरी कमर से
बाँध दिया था फोरमैन ने
घटाटोप अंधकार में
इसकी रोशनी के सहारे
मैं अपना रास्ता पकड़े
उतरता गया औरों के साथ
गहरे तक
और सुनता रहा
मैनेजर की आवाज
यह खदान है नंदन-2 औ
बगलवाली नंदन-1 है
दोनों कोयला खदानें
सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं,
अकेला रोजगार ही क्या
ये तो दमुआ के सब घरों का
चूल्हा भी जलाती हैं दोनों समय,
कभी मिले एक गाड़ी कोयले से
या कभी चोरी से निकाल लिया
बन्द पड़ी खदान खोदकर
या आउटर पर खड़ी
गाड़ी के वैगन से ही भर ली बोरी
और जलाते रहे चूल्हा।

हमें ज्यादा नहीं चलना पड़ा पैदल
भीतर
कोयले,
लोहा या लकड़ी के
जगह-जगह पिलर खड़े थे
पहली बार देखा
खूंटे ठुके थे छत में,
खालिस लोहे के,
इन खूंटों से
किसे बाँधते होंगे
वो भी छत में।

मैंनेजर फिर बोला
हमारे ठीक ऊपर
कन्हान नदी बह रही है
हम नदी के नीचे हैं
वहाँ पानी की
टपकती बूँदों के अलावा
कुछ नहीं था
सिर के ऊपर,
कहाँ है नदी
जिसके नीचे हम हैं
अरे बह गई नदी!
अकस्मात
मन में जो टिकी थी
इन पिलरों के सहारे,
ठुके थे खूंटे नदी के पैंदे में,
यह सब टिकाए थे
नदी की तलहटी और बहती नदी
जैसे टिकी हो छत
घरों की गार्डर के सहारे,
दिखाई दिए बिना
नदी बह गई!
कितना अद्भुत था
नदी का इस तरह बह जाना!

अन्दर ही अन्दर
नदी के नीचे
काफी चलने पर
दिखे कोयला मजूर
खनन करते
वे सबके सब
मेरे जैसे ही कनटोपे पहने थे
कुछ खोद रहे थे
दीवार पर
कहीं गहरे दबी
अपनी रोटी
जो कहीं कोयले में दबी रही होगी कभी
जिन किन्हीं को मिली होगी
वे लाद रहे थे
कोयला ट्रॉली में
कुछ ढकेल रहे थे
मुई ट्रॉली को
मंथर गति से
चलते बेल्ट पर उड़ेलने
लादने वाले तमाम लोडर थे
जिन्हें वे लोग कहते थे
गोरखपुरिया,
जिनमें शामिल थे,
पासी, कोरी, चमार और जुलाहे
ऐसे ही कुछ गोरखपुरिया
रहते थे मेरे शहर के हिस्से
वल्दी कोरी की दफाई में
कभी यह रही होगी दफाई
अब पूरा एक मोहल्ला ही है
वल्दी कोरी की दफाई<ref>मेरे कस्बे का एक मोहल्ला जहाँ मजदूरों की गैंग रहा करती थी जिसका मुखिया निसंदेह वल्दी कोरी ही था!</ref>
जिसमें कभी रहते थे
कोरियों के अलावा चमार भी
फिर भी कहलातीथी
यह वल्दी कोरी की दफाई
वल्दी कोरी!
मुखिया था
एक छोटी-सी दफाई का
उसी के नाम पर हो गई
वल्दी कोरी की दफाई
जहाँ अब कोई गोरखपुरिया या
पासी, चमार और कोरी नहीं रहता
वे कब बेदखल हो गए नहीं पता
और
नंदन खदान भी अब बन्द हो गई है।

शब्दार्थ
<references/>