भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वैसे ही चलना दूभर था अन्धियारे में / मुकुट बिहारी सरोज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:23, 29 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुट बिहारी सरोज |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वैसे ही चलना दूभर था अन्धियारे में,
तुमने और घुमाव ला दिया गलियारे में ।

तुम बजाय इसके कि दृष्टि को पाल - पोसकर
किसी योग्य सपने के साथ सगाई करते,
वह क्या किया कि उन हाथों पर गाज गिरा दी,
जो कि कभी जीवन की फटी बिवाई भरते ।

वैसे ही ईमान बहुत शक्की-मिज़ाज थे,
तुमने और तनाव ला दिया गलियारे में ।

कुछ ऐसा छोटा कर डाला संयम का मन,
मूर्ति बुलाती है, जाता ही नहीं पुजारी,
मन्दिर से सूनापन जो बातें कहता था,
आज हुआ मालूम कि वह थी बात तुम्हारी ।

वैसे ही सामने दीपक के खड़ी थी आँधी,
तुमने और दबाव ला दिया गलियारे में ।