भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो तसव्वुर में रहे पेशे-नज़र फ़ुर्क़त की रात / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन पंडोरवी |अनुवादक= |संग्रह=हुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
वो तसव्वुर में रहे पेशे-नज़र फ़ुर्क़त की रात
दीदनी है जोशे-उल्फ़त का असर फ़ुर्क़त की रात

याद बन कर दिल में बैठा हैं गो वो दिलरुबा
रात फ़ुर्क़त की है इस पर भी मगर फ़ुर्क़त की रात

रोते-रोते सो गई हर शमअ परवानों के साथ
होते होते हो गई आख़िर सहर फ़ुर्क़त की रात

हर तरफ तारीकियां, खामोशियाँ, तन्हाईयाँ
हू का आलम बन गया है घर का घर फ़ुर्क़त की रात

आह उस किस्मत के मारे को कहां तक रोइये
जिस की किस्मत में नहीं लिक्खी सहर फ़ुर्क़त की रात

मौत को भी मौत आती है यहां आते हुए
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी का क्या ख़तर फ़ुर्क़त की रात

और तो क्या ज़िन्दगी भी दे गई आखिर जवाब
हो सका कोई न मेरा हम-सफ़र फ़ुर्क़त की रात

ग़म गुसारी के लिए आवाज़ दूँ किस को 'रतन'
मर गया मेरे लिए मुर्गे-सहर फ़ुर्क़त की रात ।