भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज के पाँवों में मुझे छाला नहीं मिला / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 23 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज के पाँवों में मुझे छाला नहीं मिला
जुगनू से आसमां को उजाला नहीं मिला

पत्थर में शिव की प्राप्ति उन्हें हो नहीं सकी
जिनको कि आदमी में शिवाला नहीं मिला

अब शक भरी निगाहों से उसको न देखिए
उसकी तो दाल में कहीं काला नहीं मिला

ज़ख्मों को देख सिर्फ़ नमक बाँटते हैं लोग
कोई भी दर्द बाँटने वाला नहीं मिला

जो सच था उसको लोगों ने अफ़वाह कह दिया
सच्ची ख़बर में उनको मसाला नहीं मिला

इफ़तारी जम के राजभवन में थी चल रही
भूखों को रास्ते पे निवाला नहीं मिला

धरती से जो लिया उसे धरती को दे दिया
किरणों के पास चाबी या ताला नहीं मिला