भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसते थे मेरे हाल को जो यार देख कर / मिर्ज़ा मोहम्मद तकी 'हवस'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:53, 9 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मिर्ज़ा मोहम्मद तकी 'हवस' |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हँसते थे मेरे हाल को जो यार देख कर
उन सब ने रो दिया मुझे बीमार देख कर

सब हम-सफीर छोड़ के तनहा चले गए
कुंज-ए-क़फ़स में मुझ को गिरफ़्तार देख कर

क्या जाने क्या ग़ज़ब है ये जादू भरी निगाह
ग़श कर गया हूँ मैं जिसे यक बार देख कर

ख़ून-ए-जिगर के साथ कहीं चला न जाए
रोना ज़रा तू दीदा-ए-खूंबार देख कर

अपने ‘हवस’ पे जब से के तू मेहर-बाँ हुआ
जलते हैं रात दिन उसे अग़्यार देख कर