भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:37, 23 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम उनको अपना बना लें, कभी वो खेल तो हो
सहज है आँखों का मिलना, दिलों का मेल तो हो

पलटता कौन है देखें लगा के मन का दाँव
हँसी-हँसी में कभी आँसुओं का खेल तो हो

चलेंगे साथ न मिलकर, ये जानते हैं, मगर
नए-पुराने में थोड़ा-सा तालमेल तो हो

झकोरे तेज़ हवाओं के हैं सर-आँखों पर
गले गुलाब के नाजुक-सी एक बेल तो हो