भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा का झोंका पुकारता है / जयंत परमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 11 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयंत परमार |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> हवा का झोंका पु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा का झोंका पुकारता है
किसे दरीचा पुकारता है

मैं क़ैद कब तक रहूँगा आख़िर
शजर का साया पुकारता है

पुरानी यादें समेट लेना
गुज़रता लम्हा पुकारता है

लो उड़ गई शोख़ रंग तितली
बदन का सहरा पुकारता है

परों का सम्ते सफ़र है रौशन
कहीं परिंदा पुकारता है

कहीं सदा दे रही हैं शामें
कहीं सवेरा पुकारता है