भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंडे पर अंडा / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंडे पर अंडा
और
अंडे पर अंडा
देती है
जैसे मुर्गी
रोज-ब-रोज;
सरकार भी
देती है उसी तरह
आयोग पर आयोग
और
आयोग पर आयोग
रोज-ब-रोज।

रचनाकाल: २६-०२-१९७८