Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 12:21

अच्छे अच्छों की जान लेता है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

अच्छे अच्छों की जान लेता है।
इश्क़ जब इम्तेहान लेता है।

बात सबकी जो मान लेता है।
छोड़ सबकुछ मसान लेता है।

वही रहता है अब नगर में जो,
बेच कर घर दुकान लेता है।

फ़न वो देता है जिस को भी सच्चा,
पहले उस का गुमान लेता है।

ये निशानी है खोखलेपन की,
ख़ुद को ख़ुद ही बखान लेता है।

जब भी लगता है रोग पैसों का,
सब से पहले थकान लेता है।