भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजब जलवे दिखाए जा रहे हैं / अज़ीज़ आज़ाद
Kavita Kosh से
अजब जलवे दिखाए जा रहे हैं
ख़ुदी को हम भुलाए जा रहे हैं
शराफ़त कौन-सी चिड़िया है आख़िर
फ़कत किस्से सुनाए जा रहे हैं
बुजुर्गों को छुपाकर अब घरों में
सजे कमरे दिखाए जा रहे हैं
खुद अपने हाथ से इज़्ज़त गँवा कर
अब आँसू बहाए जा रहे हैं
हमें जो पेड़ साया दे रहे थे
उन्हीं के क़द घटाए जा रहे हैं
सुख़नवर अब कहाँ हैं महफ़िलों में
लतीफ़े ही सुनाए जा रहे हैं
‘अजीज’अब मज़हबों का नाम लेकर
लहू अपना बहाए जा रहे हैं