भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजब देखा विरोधाभास यारो / आर्य हरीश कोशलपुरी
Kavita Kosh से
अजब देखा विरोधाभास यारो
नदी के कंठ पर ही प्यास यारो
यहाँ अन्याय की दुनिया सजी है
लगे सहयोग में इजलास यारो
खड़े रहने को भी धरती नही है
उड़ो ख़ाली पड़ा आकाश यारो
बने हो ऐंठ में राणा के वंशज
पहाड़ों की चबाओ घास यारो
हमारे साथ के सब कह रहे हैं
लिखो पतझड़ को ही मधुमास यारो
कभी इस लेखनी को भी सराहो
ज़रा दिल से कहो शाबास यारो