भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अज्ञान का वजन / मुकेश निर्विकार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह बात दुरुस्त है
की चिंता चींटी को भी करनी चाहिए
लेकिन धरती भर की नहीं!

क्या नन्ही-सी इन चीतियों को भी पता है
कि बेहद विशाल है यह धरा
नहीं दब सकेगी तनिक भी
और न ही रुकेगी कभी थक-हारकर
चींटियों के बोझ से?

निश्चित ही नहीं पता उन्हें यह सब
तभी तो बेहद अकड़कर चल पड़ती हैं चीटियाँ
धरती को पद-दलित करने की
हसरतों का बोझ लादे।

वाकई,
बेहद भारी होता है
अज्ञान का वजन।