भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तिम समय तक / प्रेमरंजन अनिमेष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्तिम समय तक
परीक्षार्थी उलटता रहा क़िताब
अन्तिम समय तक
सजती रही दुल्हन

माँ उलझी रही घर के कामों में
अन्तिम समय तक
अन्तिम समय तक
चींटी चुनती रही शक्कर

अन्तिम समय तक
केंचुए के शरीर में होती रही हरकत
अन्तिम समय तक
एक पेड़ खड़ा रहा उठाए हाथ

बोरसी में आग
आँखों में लौ
बची रही अन्तिम समय तक

अन्तिम समय तक
गर्भ में कर फेरता रहा शिशु
जैसे घट के भीतर कुम्भकार !