भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना चेहरा / योगेंद्र कृष्णा
Kavita Kosh से
सड़कों के हाशिये पर
भागती-हांफती भीड़ में
पल भर के लिए
एक चेहरा
ऐसा भी दिखा था
जो बहुत अपना-सा लगा था
बदहवास-सी भागती
जिंदगी की भीड़ में
एक अजनबी चेहरा
ऐसा भी दिखा था
जो कुछ सपना-सा लगा था
वर्षों बाद
जब समय की करबटों ने
बदल दिए
सड़कों के हाशिये
जब बदल गए
सड़क और आसमान के फासले
और चेहरों की सलवटों ने
सुविधा से गढ़ लिए
रिश्तों के नए प्रतिमान
तब
आज मुद्दतों बाद
पता चला
वह चेहरा
वह सपना
दोनों अपना ही था