भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपना ही मुँह रही खरोंच / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपना ही मुँह रही खरोंच
नाख़ूनी सभ्यता खड़ी !

संकुल–सा पन्थ
प्राण का
विस्तारित तंत्र घ्राण का
चाहती सुगन्ध सुंघनी
दुर्गन्धित पंक में पड़ी !

अन्तरिक्ष नाप
बाँह से
माँग रही धूप छाँह से
तत्वत: दरिद्र दोगली
मोतियों से यद्यपि जड़ी !

वादों को
पीठ पर लिए
सीधी रह किस तरह जिए
सूत्रहीन जुड़ नहीं सकी
विशृँखल सोच की लड़ी !

रक्त-रँगे
वस्त्र-वेष में
घूम रही विश्व-देश में
पुष्टि-पत्र मौत का लिए
जीवन की जाँचती घड़ी !

15 जुलाई 1972