भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी वहशत का कुछ अंदाज़ा लगाया जाए / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
अपनी वहशत का कुछ अंदाज़ा लगाया जाए
फिर किसी शहर को वीराना बनाया जाए
कब तलक सूरत-ए-तस्वीर रहेंगे हम लोग
उसकी दीवार का सर से कभी साया जाए
पहले उस शोख़ को गुमराह किया करते हैं
फिर यह कहते हैं उसे राह पे लाया जाए
अक़्ल कहती है कि शानों पे यह सर भारी है
दिल की ज़िद है कि यही बोझ उठाया जाए
पूछते रहिये यूँ ही उसके जुनूँ को सबसे
जो कभी दस्त-ओ-जबल1 में न पाया जाए
1-जंगल और पर्वत