भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने कद की लड़ाई लड़ी / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
अपने कद की लड़ाई लड़ी
एक पर्वत से राई लड़ी
ताड़ बौना बनाया गया
इसलिए बौनसाई लड़ी
डिग्रियों से लड़ी योग्यता
अनुभवों से पढ़ाई लड़ी
स्वस्थ करने के आवेश में
रोग से खुद दवाई लड़ी
जब्त करने की सीमा तलक
आँसुओं से रुलाई लड़ी
चोट जब भी पड़ी स्वार्थ पर
एक ही माँ की जाई लड़ी
सबसे पहले तो दुश्मन से खुद
दुर्ग की एक खाई लड़ी