भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अप्प दीपो भव / नन्द 4 / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
नन्द करें भी तो क्या
सोच रहे वे यही विकल से
तीन दिनों से
कपिलवस्तु हैं भाई आये
उनका नया रूप अद्भुत है
सब हैं बौराये
कहती है सुन्दरी -
उन्होंने मोहा सबको ही है छल से
मिलने नहीं गये वे उनसे
हुए भ्रमित हैं
होना है अभिषेक आज ही
नन्द थकित हैं
क्या साधू का योग
बड़ा है सिंहासन के विक्रम-बल से
और सुन्दरी ,,,
उसकी सांसें जीवनधर हैं
भाभी यशोधरा अब भी
कितनी सुन्दर हैं
प्रश्न मथ रहे
निकल न पाता काँटा उनके मर्मस्थल से