भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अप्प दीपो भव / नन्द 5 / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
और...
नन्द हो गये
हतप्रभ - सम्मोहित भी
शुभ मुहूर्त्त में आये भाई
उन्हें दुलारा
भिक्षापात्र दिया हाथों में
मौन उचारा
नन्द चले
पीछे सकुचाये
भीतर-भीतर रहे व्यथित भी
राजमार्ग से जनपथ आया
नगर-द्वार भी
बाहर निकले
आया था प्रभु का विहार भी
साँझ हुई थी
महाशांति से
नन्द घिरे थे- हुए चकित भी
छायाएँ आकार हुईं थीं
निस्पृह-निर्मम
घनी रात थी
किन्तु कटा था सारा ही तम
सब कुछ सुन्दर
सब कुछ शिव था
हुए नन्द थे इच्छाजित भी