भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब नदिया में पानी मत लिख / पवनेन्द्र पवन
Kavita Kosh से
अब पर्वत बर्फ़ानी मत लिख
अब नदिया में पानी मत लिख
राज मगरमच्छ अब करते हैं
मछली जल की रानी मत लिख
काम-तृप्ति प्यार हुआ अब
मीरा प्रेम दीवानी मत लिख
इस पीढ़ी की एक ही ज़िद है
इक भी बात पुरानी मत लिख
जलते वन ज़हरीले दाने
धरती पर वीरानी मत लिख
कौन पढ़ेगा लोक कथाएँ
एक थे राजा रानी मत लिख
प्यार बहुत है उनको ‘पवन’ से
झूठी यार कहानी मत लिख