भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अर्थों में अर्थ निकल आते हैं / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब शब्दों में
अर्थों का जीवन
गहराता है
अर्थों में अर्थ निकल आते हैं
कुछ मूक, मुखर कुछ

तब सागर में सोई
सलिला फिर से जग जाती है

तब धरती में संचित वर्षा
फिर सलिला हो जाती है

तब अन्तर के किसी कोर में
खेती फिर उग आती है